Breaking News

'ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्थान' का गेम 'ऑफ़ ऑफ़ थ्रोन्स' से कनेक्शन , Thugs of Hindostan

'ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्थान' का गेम 'ऑफ़  ऑफ़ थ्रोन्स' से कनेक्शन , Thugs of Hindostan ठग्स ऑफ़ हिंद्स्तान को टीवी सीरीज गेम ऑफ़ थ्रोन्स की तरह खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया है। यह समुन्द्र तट के रोमांच पर फिल्मायी गई पहली बॉलीवुड फिल्म है। 

   
ठग्स-ऑफ़-हिन्दुस्थान-का-गेम-ऑफ़-ऑफ़-थ्रोन्स-से कनेक्शन-Thugs-of-Hindostan


यशराज फिल्म्स अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्थान ' के साथ इस साल की दिवाली यादगार बनाने के लिए तैयार है। ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्थान अध्ह्यूनिक दिनों में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म है और इसे बड़े पैमाने की फिल्म बनाने की कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे है। इस फिल्म में आमिर खान , अमिताभ बच्चन के साथ कटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ भी अहम् किरदार में नज़र आएगी। ठग्स ऑफ़ हिंद्स्तान को टीवी सीरीज गेम ऑफ़ थ्रोन्स की तरह खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया है। यह समुन्द्र तट के रोमांच पर फिल्मायी गई पहली बॉलीवुड फिल्म है। 

'ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्थान' का गेम 'ऑफ़  ऑफ़ थ्रोन्स' से कनेक्शन , Thugs of Hindostan

ठग्स में माल्टा की खूबसूरती 

'ठग्स ऑफ़-हिन्दुस्थान-का-गेम-ऑफ़-ऑफ़-थ्रोन्स-से-कनेक्शन-Thugs-of-Hindostan

सूत्रों के अनुसार ठग्स,,,,,, की टीम ने माल्टा पर इसे बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है।  यह वो स्थान है जहाँ गेम ऑफ़ थ्रोन्स की शूटिंग की गयी थी। माल्टा में कुछ अदभुत स्थान है , जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। यह एक ऐसा स्थान है , जिसे बहुत से लोगो ने नहीं देखा है , पर ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्थान के जरिये देख सकेंगे।

राजस्थान में भी हुई शूट 

थाईलैंड के रैनफॉरेस्ट से लेकर , राजस्थान के रेगिस्तान  से महलो तक ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्थान की शूटिंग हुई है। ठग्स ,,,, इस साल दिवाली रिलीज के साथ अपने शानदार दृश्यों से हर वर्ग के लोगो को मंत्रमुग्ध करने को तैयार है।


ठग्स आईमैक्स में भी होगी रिलीज 

सूत्रों के अनुसार ' विजय कृष्ण आचार्य ने फिल्म को स्थापित करने के लिए उसके शोध में बहुत समय समर्पित किया है , जो ऐसे समय की फैंटसी साहसिक कहानी है , जिसे किसी ने नहीं देखा है। यही सब ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्थान को इंटरस्टिंग और बड़े पैमाने की फिल्म बनाता है। माल्टा फिल्म निर्माताओं के लिए एक उपयुक्त क्षेत्र है। ठग्स ऑफ़ हिन्सुस्तान ऐसी दुनिया दिखाएगी जो  लोगो के लिए एकदम नई होगी। ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्थान दुनियाभर में आईमैक्स में भी रिलीज होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं