Breaking News

दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा , दो हजार किलोमीटर का सफर करना होगा 2.37 करोड़ आवेदक 9 अगस्त से शुरू होगी , candidates to go far off places for railway recruitment

दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा , 2.37 करोड़ आवेदक 9 अगस्त से शुरू होगी 


, दो हजार किलोमीटर का सफर करना होगा  candidates to go far off places for railway recruitment . 

दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर आधारित [ऑनलाइन] भर्ती परीक्षा कर रहा है। करीब 89,406 पदों पर 2.37 करोड़ आवेदन आये है। 

दुनिया-की-सबसे-बड़ी-परीक्षा-2.37-करोड़-आवेदक-9-अगस्त-से-शुरू-होगी

दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा , 2.37 करोड़ आवेदक 9 अगस्त से शुरू होगी 



कुल पद - 89,409 ➠ आवेदक - 02.37 करोड़ ➠ परिचालक पद - 26,000 ➠ परीक्षा केंद्र - 3,00 ➠

 परीक्षार्थी - 50,00,000 ➠ भाषा - 15 ➠ सुरक्षा और संरक्षा पद - 62,000 ➠ पेड़ काटने से बचेंगे - 10,00,000 

नई दिल्ली    candidates to go far off places for railway recruitment  भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड दुनिया सबसे बड़ी कंप्यूटर आधारित [ऑनलाइन] भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है। परीक्षा 9 अगस्त से से शुरू होगी और 31 अगस्त तक चलेगी। प्रवेश पत्र आरआरबी की वेबसाइटों पर उपलब्ध है। गौरतलब है की रेल मंत्रालय ने जनवरी और फरवरी माह में करीब 89406 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये थे। इन पदों पर भर्ती के 2.37 करोड़ आवेदन आये है। प्रथम चरण में ग्रुप सी [सहायक लोको पायलट और टेक्निशयन] के 60000 पदों के लिए परीक्षा में 50 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे रेलवे ने पुरे महीने के लिए पर्याप्त अंतराल के साथ परीक्षाएं निर्धारित की है। सीसीटीवी और मेटल डिटेक्टरों आदि की व्यवस्ता युक्त करीब 300 केन्द्रो पर 10 तिथियों में परीक्षा होनी है। इससे पहले रेल मंत्रालय ने पहले अधिसूचित रिक्तियों  संख्या 26 हजार को लगभग दुगुना कर 60000 कर दी  थी। 

परीक्षाएं मई जून में होनी थी 

परीक्षा मई जून में आयोजित की जानी थी। फरवरी , 2018 में भर्ती  अधिसूचित की गयी। मार्च में आवेदन जमा हुए। हालाँकि कई उम्मीदवारों का परीक्षा के लिए उपस्थित होना बेहद मुश्किल हो सकता है। कई अभियर्थियों अपने मौजूदा स्थान से 500 किलोमीटर दूर तक परीक्षा केंद्र आंवटित किए गए है। कुछा ऐसे भी उम्मीदवार है , जिन्हे दूसरे राज्यों  में परीक्षा केंद्र  किये गए है।  


परीक्षा देने पर शुल्क मिलेगा वापस 

यह बहोत बड़ी खुशखबरी है की , परीक्षा देने पर परीक्षार्थियों से  गया आवेदन शुल्क भी लौटाया जायेगा। सामान्य आवेदकों को 500 में से 400 रुपये और आरक्षित आवेदकों को 250 रुपये परीक्षा शुल्क वापिस किया जायेगा।  candidates to go far off places for railway recruitment

कोई टिप्पणी नहीं