Top 5 news in Hindi , दिन भर की 5 बड़ी ख़बरें एक क्लिक में पढ़े , नहीं रहे अजीत वाडेकर, पूर्व भारतीय कप्तान का 77 की उम्र में निधन
Top 5 news in Hindi , दिन भर की 5 बड़ी ख़बरें एक क्लिक में पढ़े , नहीं रहे अजीत वाडेकर, पूर्व भारतीय कप्तान का 77 की उम्र में निधन
Important news in hindi, पढ़ें देश और दुनिया की प्रमुख खबरें. बिज़नेस, खेल और बॉलीवुड के टॉप समाचार.
![]() |
Top 5 news in Hindi , दिन भर की 5 बड़ी ख़बरें एक क्लिक में पढ़े |
1. मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- रुकना मंजूर नहीं, झुकना स्वभाव नहीं
लालकिले से अबतक के शायद सबसे लंबे भाषण में उन्होंने दलितों और पिछड़ों का खास उल्लेख किया। यह किसी से छिपा नहीं है कि अगला चुनाव हर दल इन्हीं वर्गो पर केंद्रित कर लड़ना चाहता है। प्रधानमंत्री ने तीन तलाक जैसे सामाजिक मुद्दे को छूते हुए जनता के सामने यह भी स्पष्ट कर दिया कि कुछ दलों के विरोध के कारण यह अटका हुआ है, लेकिन वह अपनी लड़ाई नहीं छोड़ेंगे। नए भारत की सोच को बढ़ाते हुए उन्होंने जनता को भी उत्साहित किया और कहा कि 'जहां हम हैं वहां से आगे जाना है, यह देश न थकेगा, न रुकेगा न झुकेगा. रुकना मंजूर नहीं और झुकना स्वभाव नही।' उनके इस कथन का अर्थ साफ है। एक तरफ जहां उन्होंने जनता को आगाह किया कि अब पीछे मुड़कर देखने का वक्त नहीं है वहीं विपक्षियों के लिए साफ संकेत था कि आलोचनाओं से वह नहीं रुकेंगे।
मोदी भली भांति जानते हैं कि अपेक्षाएं काफी हैं और विपक्ष उन्हीं मुद्दों पर हमलावर है। ऐसे में मोदी ने कहा - मैं तुर हूं, व्याकुल हूं कि यहां हर गरीब को इलाज मिले, हर किसी के जीवन की गुणवत्ता सुधरे, देश की क्षमता और संसाधन बढ़े। ऐसा भी वक्त था जब मोदी सरकार के स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर भी सवाल उठे थे। ऐसे में मोदी यह जताने से नहीं चूके कि छोटे दिखने वाले कदमों का भी बड़ा प्रभाव होता है। इसी स्वच्छता कार्यक्रम के कारण तीन लाख बच्चों की जान बची।
2. मोदी का ऐलान- 2022 तक अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजेंगे
2022 से पहले गगनयान मानव मिशन: प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज लाल किले की प्राचीर से मैं देशवासियों को एक खुशखबरी सुनाना चाहता हूं। हमारा देश अंतरिक्ष की दुनिया में प्रगति करता रहा है। हमने सपना देखा है कि 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर या उससे पहले भारत की कोई संतान, चाहे बेटा हो या बेटी, वह अंतरिक्ष में जाएगा। हाथ में तिरंगा लेकर जाएगा। आजादी के 75 साल पूरे होने से पहले इस सपने को पूरा करना है। भारत के वैज्ञानिकों ने मंगलयान से लेकर अब तक ताकत का परिचय कराया है। जब हम मानव सहित गगनयान लेकर जाएंगे और यह गगनयान जब अंतरिक्ष में जाएगा आैर कोई हिंदुस्तानी इसे लेकर जाएगा, तब अंतरिक्ष में मानव को पहुंचाने वाले हम विश्व के चौथे देश बन जाएंगे।’
3. नहीं रहे अजीत वाडेकर, पूर्व भारतीय कप्तान का 77 की उम्र में निधन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के जसलोक में अंतिम सांस ली. आपको बता दें कि वाडेकर की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है. टेस्ट कप्तान और पूर्व चीफ सिलेक्टर अजीत वाडेकर का बुधवार को 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वाडेकर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वाडेकर अपने दौर के उम्दा लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों में शुमार थे। उन्होंने भारत के लिए 37 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेले। हाइलाइट्स - वाडेकर ने 1966 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था . 37 टेस्ट में उन्होंने 2113 रन बनाए, जिसमें 14 हाफ सेंचुरी और 1 शतक शामिल था . वाडेकर ने भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेल। इनमें 1 फिफ्टी समेत उन्होंने कुल 72 रन बनाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अजीत वाडेकर की मौत पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'अजीत वाडेकर को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. एक महान बल्लेबाज और शानदार कप्तान, उन्होंने हमारी टीम का नेतृत्व किया और हमारे क्रिकेट इतिहास को सबसे यादगार पल दिए. उनका एक प्रभावशाली क्रिकेट प्रशासक के तौर पर भी काफी सम्मान है. उनके निधन से दुख है.'
4. AIIMS ने कहा- अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक, वेंटिलेटर पर हैं पूर्व PM
पिछले करीब 2 महीनों से AIIMS में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक है और उन्हें फुल लाइफ सपॉर्ट पर रखा गया है। AIIMS की तरफ से बुधवार देर रात जारी किए गए प्रेस रिलीज में बताया गया कि उनकी हालत पिछले 24 घंटों में और ज्यादा खराब हुई है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AIIMS पहुंचकर बीजेपी के शिखर पुरुष का हाल जाना। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और 2009 से ही व्हीलचेयर पर हैं. कुछ समय पहले भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. अटल बिहारी वायपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. वो बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं. 25 दिसंबर, 1924 में जन्मे वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए 1942 में भारतीय राजनीति में कदम रखा था.
5. पाकिस्तान की कोयला खदान में विस्फोट, मरने वालों की संख्या 15 हुई
पाकिस्तान में ब्लूचिस्तान प्रांत की एक कोयला खदान में रविवार को हुए विस्फोट के बाद दो बचाव कार्यकर्ताओं सहित सात और लोगों के शव बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. बता दें कि रविवार को प्रांत की राजधानी क्वेटा से करीब 50 किलोमीटर दूर संजदी इलाके में 400 फुट गहरी खदान में 13 मजदूर काम कर रहे थे. वहां मीथेन गैस से विस्फोट हुआ और मजदूरों के साथ ही बचाव कार्यकर्ता वहां फंस गए. इन सभी की मौत हो गई. खदान से मृतकों के शव सोमवार की सुबह निकालने शुरू किए गए. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात तक सभी 13 खदान मजदूरों और दो बचाव कार्यकर्ताओं के शव बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि खान की तलाशी का काम अब पूरा हो गया है और उन्हें नहीं लगता कि अब और कोई हताहत वहां मौजूद है.
कोई टिप्पणी नहीं