Facebook को पीछे छोड़ YouTube बनेगी दूसरी सबसे ज्यादा विजिटर वाली वेबसाइट?YouTube is going to beat Facebook as the Second Biggest Website
Facebook को पीछे छोड़ YouTube बनेगी दूसरी सबसे ज्यादा विजिटर वाली वेबसाइट?YouTube is going to beat Facebook as the Second Biggest Website . पिछले दो सालो में फेसबुक के महीने के विजिटर्स 8.5 अरब से गटकर 4.7 अरब हो गए है। वीडियोस स्टार्मिंग प्लेटफार्म यूट्यूब के व्यूर्स तेजी से बढ़ रहे है। बहोत जल्द यूट्यूब दूसरे नंबर पर होगा।
पिछले दो सालो में फेसबुक के विजिटर्स में काफी गिरावट देखि गयी है। इसका सीधा फायदा वीडियोस स्टार्मिंग वेबसाइट यूट्यूब को मिला है। एक नई स्टडी के मुताबिक फेसबुक के विजिटर्स बहोत तेजी से गट रहे है। इस वजह से यूट्यूब दूसरे नंबर पर जगह बनाने में लगभग कामयाब रहा है। सीएनबीसी ने मार्किट रीसर्च फर्म सिमिलर इनटरनेट की स्टडी का हवाला देते हुए कहा है। फेसबुक एप का तो ट्रैफिक तो बढ़ा रहा है। लेकिन ये फेसबुक को दूसरे नंबर पर जगह देने में नाकामयाब रहेगा। गौरतलब है की पिछले दिनों में फेसबुक से डाटा लीक होने खबरे आयी थी , उसका सीधा असर फेसबुक की वेबसाइट पर देखने को मिला।
वेब स्टडी के मुताबिक़ पिछले सालो के दौरान फेसबुक के विजिटर्स एक महीने के पेज व्यू 8.5 अरब से गटकार 4.7 अरब तक आ गए है , जो की फेसबुक के लिए बहोत बुरी खबर है।पिछले कुछ सालो में अमेरिका में सबसे अधिक ट्रैफिक पाने वाली टॉप फाइव वेबसाइट - google , facebook , youtube , yahoo , or amazon है। यूट्यूब जो की लोगो को इस्तेमाल करने में आसान है। यूट्यूब से तो अब हर कोई जुड़ रहा है , गांवो से लेकर शहरो तक सभी , इतना ही नहीं यूट्यूब पर सेकड़ो भाषाओ में वीडियोस देखने मिल जाते है। इस तरह यूट्यूब के विजिटर्स बढ़ रहे है।
![]() |
Facebook को पीछे छोड़ YouTube बनेगी दूसरी सबसे ज्यादा विजिटर वाली वेबसाइट?YouTube is going to beat Facebook as the Second Biggest Website |
यूट्यूब दूसरे नंबर पर
पिछले दो सालो में फेसबुक के विजिटर्स में काफी गिरावट देखि गयी है। इसका सीधा फायदा वीडियोस स्टार्मिंग वेबसाइट यूट्यूब को मिला है। एक नई स्टडी के मुताबिक फेसबुक के विजिटर्स बहोत तेजी से गट रहे है। इस वजह से यूट्यूब दूसरे नंबर पर जगह बनाने में लगभग कामयाब रहा है। सीएनबीसी ने मार्किट रीसर्च फर्म सिमिलर इनटरनेट की स्टडी का हवाला देते हुए कहा है। फेसबुक एप का तो ट्रैफिक तो बढ़ा रहा है। लेकिन ये फेसबुक को दूसरे नंबर पर जगह देने में नाकामयाब रहेगा। गौरतलब है की पिछले दिनों में फेसबुक से डाटा लीक होने खबरे आयी थी , उसका सीधा असर फेसबुक की वेबसाइट पर देखने को मिला।
टॉप फाइव वेबसाइट
वेब स्टडी के मुताबिक़ पिछले सालो के दौरान फेसबुक के विजिटर्स एक महीने के पेज व्यू 8.5 अरब से गटकार 4.7 अरब तक आ गए है , जो की फेसबुक के लिए बहोत बुरी खबर है।पिछले कुछ सालो में अमेरिका में सबसे अधिक ट्रैफिक पाने वाली टॉप फाइव वेबसाइट - google , facebook , youtube , yahoo , or amazon है। यूट्यूब जो की लोगो को इस्तेमाल करने में आसान है। यूट्यूब से तो अब हर कोई जुड़ रहा है , गांवो से लेकर शहरो तक सभी , इतना ही नहीं यूट्यूब पर सेकड़ो भाषाओ में वीडियोस देखने मिल जाते है। इस तरह यूट्यूब के विजिटर्स बढ़ रहे है।
यूट्यूब क्या है -
यूट्यूब की स्थापना 2005 में सैन ब्रूनो, कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स में हुई थी। फरवरी 2005 में यह सर्विस पहले पे पाल (PayPal) में काम करने वाले तीन लोगों द्वारा बनायी गयी थी। वर्ष 2006 में, गूगल ने इसको US$10.65 लाख में खरीद लिया। पूरी दुनिया में वीडियोस स्टार्मिंग के लिए यूट्यूब नंबर वन है। इस वेबसाइट पर रोज़ाना लाखो वीडियोस अपलोड होते है। जिसमे मूवी , मूवी ट्रेलर , टेक्निकल , होममेड ,व्लॉगस , वीने एंड कॉमेडी और भी बहोत तरीके के वीडियोस मिलेंगे। यह वो प्लेटफार्म है जिसमे आम लोग अपना टैलेंट पूरी दुनिया को दिखा सकता है। आप अपने टैलेंट से इस साइट से पैसा भी कमा सकते है। यूट्यूब गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। यूट्यूब वेब ऐसी साइट है जिसपर भारी मात्रा में वीडियोस अपलोड होते है।
यूट्यूब एक अमेरिकन वीडियो शेयरिंग वेबसाइट है , जो अब पूरी दुनिया में नंबर वन है। यह साईट आपको वीडियो अपलोड, देखने, रेटिंग देने, और शेयर करने, और कमेंट करने की सुविधा प्रदान करती है। वीडियो क्लिप, टीवी शो वीडियो, गानों के वीडियो, ऑडियो रिकॉर्डिंग, मूवी के ट्रेलर, और दूसरी चीज़ें जैसे वीडियो ब्लॉग्गिंग, छोटी विडियों, और शिक्षा पर आधारित वीडियो, आपकी मात्र भासा , हिंदी , इंग्लिश , टेक्निकल , लाइफस्टाइल , हेल्थ , वाइन्स , मोटिवेशनल अत्याधि यहाँ बहुत कुछ उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं