Vivo Y71 की कीमत में कमी, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स , vivo y71 specification, price in india
Vivo Y71 की कीमत में कमी, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स , vivo y71 specification, price in india
दोस्तों Vivo के Vivo Y71 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत में 1,000 रुपये की कमी हुई है , पर स्मार्टफोन के 3GB रैम वाले वेरिएंट की prise अभी भी 10,990 रुपये मात्रा है ।
India,नई दिल्ली.
Vivo के Vivo Y71 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत में 1,000 रुपये की कमी हुई है। बाद ग्राहक इस फोन को मात्र 11,990 खरीद सकेंगे। बता दे की वीवो ने इस स्मार्टफोन को 12,990 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया था। Vivo Y71 में स्नैनड्रैगन का 425 प्रोसेसर दिया गया है, जो इस फ़ोन को बनाता है । यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड के 8.1 ओरियो वर्जन पर काम करता है।
मुंबई के जाने माने रिटेलर ने इस स्मार्टफोन की कीमत काम होने की जानकारी ट्विटर जरिये दी थी। हालाँकि अमज़ोन पर Vivi Y71 की कीमत में कोई कमी नहीं की गई है। बता दे की कंपनी ने इसके 3GB वाले वेरिएंट की कीमत में कोई भी कटौती नहीं की है। स्मार्टफोन के 3GB रैम वाले वेरिएंट की prise अभी भी 10,990 रुपये मात्रा है । Vivo ने ऐसी साल अप्रैल में Vivo Y71 का 3GB रैम वाला वेरिएंट लांच किया था ।
Vivo Y71 स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 720x1440 पिक्सल वाला 6 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है । इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 425 का प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी/सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में पीडीएएफ के साथ आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस बेस्ड 13MP [मेगापिक्सल] का रियर कैमरा दिया गया है। Vivo Y71 एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर आधारित , फन टच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम है।
यह समरेटफोने 3GB रैम + 16GB इंटरनल मेमोरी और 4GB रैम + 32GB रैम वाले दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इस फ़ोन में 3360MAH की दमदार बैट्री दी गयी है। साथ इसमें Vivo का स्मार्ट इंजन दिया गया है जिससे इसकी बैट्री की परफॉर्मेंस बेहतर और ज्यादा जाती है । इसमें 4G,Volte, वाईफाई , ब्लूटूथ और GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है। यहाँ बता देते है की Y71 कंपनी अपनी सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जो बेजललेस है।
इस स्मार्टफोन में 720x1440 पिक्सल वाला 6 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है । इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 425 का प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी/सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में पीडीएएफ के साथ आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस बेस्ड 13MP [मेगापिक्सल] का रियर कैमरा दिया गया है। Vivo Y71 एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर आधारित , फन टच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम है।
यह समरेटफोने 3GB रैम + 16GB इंटरनल मेमोरी और 4GB रैम + 32GB रैम वाले दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इस फ़ोन में 3360MAH की दमदार बैट्री दी गयी है। साथ इसमें Vivo का स्मार्ट इंजन दिया गया है जिससे इसकी बैट्री की परफॉर्मेंस बेहतर और ज्यादा जाती है । इसमें 4G,Volte, वाईफाई , ब्लूटूथ और GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है। यहाँ बता देते है की Y71 कंपनी अपनी सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जो बेजललेस है।
कोई टिप्पणी नहीं