Breaking News

केरल की कई राज्यों ने की मदद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी , हर बार की तरह एक बार फिर सेना ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया है , Like many times the help of many Kerala states, the rescue operation continues, once again the army has shown its bravery

केरल की कई राज्यों ने की मदद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी , हर बार की तरह एक बार फिर सेना ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया है , Like many times the help of many Kerala states, the rescue operation continues, once again the army has shown its bravery केरल में आई बाढ़ में 357 लोगों की मौत हो गई है. सेना, एनडीआरएफ कर्मियों, मछुआरों और स्थानीय लोग अपने घरों की छतों और निर्जन घरों में फंसे हजारों लोगों को बचाने के काम में जुटे हैं.Like many times the help of many Kerala states, the rescue operation continues, once again the army has shown its bravery
 Like many times the help of many Kerala states, the rescue operation continues, once again the army has shown its bravery

Like many times the help of many Kerala states, the rescue operation continues, once again the army has shown its bravery

केरल की कई राज्यों ने की मदद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी , हर बार की तरह एक बार फिर सेना ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया है , Like many times the help of many Kerala states, the rescue operation continues, once again the army has shown its bravery

 भयंकर तबाही , सेना ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया 


 केरल में जल प्रलय से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। इस भयंकर तबाही में अब तक 350  से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।  तो वहीं हजारों लोग अभी भी बाढ़ से जूझ रहे है , जान  बचाने के लिए लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है ,मुश्किल वक्त में हर बार की तरह एक बार फिर सेना ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया है। पीड़ितों बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दिया सेना नौसेना वायु सेना तटरक्षक और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानी एनडीआरएफ समेत सभी एजेंसियों ने मोर्चा युद्धस्तर पर जारी है।  रेस्क्यू ऑपरेशन में नौसेना के 46 वायु सेना की 13 और थल सेना की 18 टीमों के साथ कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ की टीम में दिन-रात लोगों को को बचने में जुटी है। केरल में आई बाढ़ की तबाही के बीच अब तक राहत और बचाव के काम में जुटी टीमों ने करीब 83442 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है।  इन में 71000 से ज्यादा लोग बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित अनुकूलन क्षेत्र से थे। हजारो लोग ,  1568 राहत शिविरों में अब तक शरण ले चुके हैं।  सेना के जवान जान पर खेलकर लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं। 


राज्य के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 2 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।  ऑरेंज अलर्ट के तहत क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना रहता है। जबकि येलो अलर्ट में कुछ हिस्से में बारिश का अनुमान होता है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित केरल को तत्काल 500 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।  पीएम मोदी ने सभी मृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये देने की भी घोषणा की। 

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने बाढ़ प्रभावित केरल की मदद के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान किया है। अक्सर समाजि‍क मुद्दों और आपदाओं में अपने योगदान के लिए आगे आने वाले अक्षय कुमार ने केरल के सीएम को बाढ़ग्रस्त केरल की मदद के लिए चेक दिया है। 

केरल मौसम विभाग के अनुसार , बाढ़ की स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है

केरल में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है।  बाढ़ से केरल के कई इलाकों में हाहाकार है। केरल में चल रही भारी वर्षा में कमी आएगी हालांकि  कन्नूर कोझिकोड और त्रिशूर में हल्की से मध्यम बारिश बनी रहेगी। केरल में 80 बांधों को खोल दिया गया है , लेकिन सभी नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है आने वाले दिनों बारिश कम होने से बाढ़ की स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है।  इस बीच कर्नाटक के बेंगलुरु रूपी कारवार और कुणावर में मध्यम से भारी वर्षा जारी रहेगी ,जबकि मुंबई  रायगढ़ और अलीबाग में हल्की बारिश के आसार हैं। भोपाल-उज्जैन उदयपुर चित्तोड़गढ़ राजकोट वरसाद और अहमदाबाद सहित वेस्ट मध्य प्रदेश साउथ-ईस्ट राजस्थान और गुजरात के राज्यों में कहीं कहीं हल्की वर्षा होगी। नॉर्थ इंडिया में जम्मू-कश्मीर के पास बने सरकुलेशन के प्रभाव से उत्तराखंड और पंजाब के एक दो भागों में हलकी बारिश की संभावना है। जबकि कश्मीर और हिमाचल में हल्की सी बारिश होने की उम्मीद है।  मैदानी इलाकों की बात करें तो हरियाणा दिल्ली वेस्ट उत्तरप्रदेश और नॉर्थ राजस्थान में मानसून की हलचल में कमी आएगी और कुछ इलाकों में कहीं कहीं हलकी बारिश होगी। भुवनेश्वर कर्णाटक उड़ीसा संबलपुर सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी मालदा धनबाद और बोकारो सहित उड़ीसा झारखंड और वेस्ट बंगाल के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इस बीच इस उत्तर प्रदेश और बिहार में हल्की वर्षा होने की संभावना है। 


 बाढ़ के बीच 25 कुत्तों को छोड़कर जाने से महिला ने किया इनकार


त्रिसूर की रहने वाली सुनीता के घर बचावकर्मियों की टीम पहुंची। टीम ने सुनीता से चलने के लिए कहा। हालांकि, सुनीता के साथ 25 कुत्ते रहते हैं जिन्हें उन्होंने साथ ले चलने के लिए कहा। बचावकर्मी कुत्तों को नहीं ले जा सकते थे। ऐसे में सुनीता ने खुद भी जाने के इनकार कर दिया। बाद में ह्यमेन सोसायटी इंटरनैशनल की टीम वहां पहुंची जिसने सभी को बाहर निकाला। दरअसल, महिला अपने पालतू कुत्तों को छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं थीं। बाद में कुत्तों समेत महिला को सुरक्षित निकाल लिया गया और विशेष कैंप में रखा गया है। 

केरल की कई राज्यों ने की मदद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी , हर बार की तरह एक बार फिर सेना ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया है , Like many times the help of many Kerala states, the rescue operation continues, once again the army has shown its bravery 

कोई टिप्पणी नहीं